चंडीगढ़ 17 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— भगवान श्री सियाराम जी की सम्पूर्ण भारतवर्ष में दीपावली का महापर्व इस वर्ष 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को मनाना शाखसम्मत है. एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।”
हमें विश्वास है कि इस सर्वसम्मत निर्णय के उपरांत पूरे देश में किसी भी प्रकार के भ्रम व संशय की संभावना नहीं है। सभी सनातन धर्मियों हेतु 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को प्रदोषकाल से मध्यरात्रि व्यापिनी कार्त्तिकी अमावस्या लक्ष्मीपूजन करना शाखसम्मत होगा. एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रसम्मत नहीं होगा। अगर कोई और घड़ी पल नक्षत्र आदि की युति या मंगल योग है तो व्याख्यान को समझ कर ही सनातन शास्त्र के आह्वान का विरोध करें.
प्रो. रामपाल शाखी पूर्व ज्योतिष विभागाध्यक्ष, राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर
डॉ. कामेश्वर उपाध्याय राष्ट्रीय महासचिव, काशी अखिल भारतीय विद्वत्परिषद्
मोहनल प्रो. मोहनलाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान अखिल भारतीय विद्वत्परिषद्