चंडीगढ़ 9 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा +रोशन लाल शर्मा:—सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आज सेक्टर 34 में मुख्य मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक के बड़े अधिकारियों ने एक एटीएम खोलकर उसका उद्घाटन किया। इस एटीएम से सेक्टर 34 में आने वाले और आसपास के सेक्टर्स के बैंक उपभोक्ताओं को काफी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस बारे में बैंक के हरियाणा और चंडीगढ़ पीएनबी के जरनल मैनेजर अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के पूरे चंडीगढ़ में और पूरे देश में एसबीआई के बाद सबसे ज्यादा एटीएम उपलब्ध हैं पंजाब नेशनल बैंक की उपभोक्ता सेवा भी उच्च स्तरीय और सर्वमान्य है। भारत में पंजाब नेशनल बैंक की कुल 10150 शाखाएं हैं।। होम लोन महज 7 दिनों में और कार लोन एक दिन में करने की सुव्यवस्था पंजाब नेशनल बैंक में उपलब्ध है।