चंडीगढ़ 07 अक्टूबर हरीश शर्मा आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –– स्वागत और सम्मान समारोह की अध्यक्षता अनार्यश्रेष्ठ वीरेश डा. मुकेश अनार्यवंशी, संस्थापक प्रमुख धर्माचार्य, आदि धर्म अनार्य समाज आधास (रजि.) केंद्रीय संगठन भारत ने की। इस स्वागत और सम्मान समारोह में भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटियां जीरकपुर, चंडीगढ, मोहाली, चेयरमैनों व अनार्यश्रेष्ठ नछतर सिंह नाभा अध्यक्ष, प्रदीप कुमार सूद, अनार्यश्रेष्ठ समदर्श कुमार वैद, अनार्यश्रेष्ठ पवन अटवाल तथा सौरव झंझोटड तथा इनकी टीम का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह प्रांतीय संगठन चंडीगढ़ और उसकी शाखा तथा वाल्मीकि आश्रम सैक्टर 56 में किया गया।उन्होंने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि सभी चेयरमैनों के स्वागत पश्चात् ट्राईसिटी शहर के मौजीज लोगों की उस्थिति में अगले महीने की कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवंबर को “दयावान वाल्मीकि अमृतवर्षा महापर्व आयोजक कमेटी ट्राईसिटी की ओर से बड़ी धूम धाम के साथ भव्य आदि नगर कीर्तन निकालने के लिए ट्राइसिटी संयोजक के लिए अनार्यश्रेष्ठ नरेंद्र चौधरी के नाम की घोषणा की गई। आगे उन्होंने बताया कि अनार्य महापुरुषों ने चौधरी का फूल मालाओं व सिरोपे डाल कर भव्य स्वागत किया । उन्हें अपने शेष पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य गठित करने के लिए अधिकृत किया । तथा ट्राइसिटी की आगामी बैठक बुलाने के सारे अधिकार अनार्यश्रेष्ठ नरेंद्र चौधरी को दिए। हाल ही में नरेंद्र चौधरी ने निगम के सफाई कर्मचारियों को 2 महीने की अटकी सैलरी दिलवाने के लिए पुलिस के लात घूसे खाए। और उन को पुलिस ने सरकारी गाड़ी में जानवरों की तरह ठूंसा और धकेला। शहर भर में यह वीडियो खूब वायरल हुई। नतीजा यह निकला कि अगली शाम तक सैलरी सब सफाई कर्मियों के खातों में जमा हो गई।