चंडीगढ़ ; 2 अक्टूबर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-अगले महीने नगर निगम चण्डीगढ़ का चुनाव सर पर आ गए हैं ऐसे में कुम्भकर्णी नींद सोने वाली सियासी पार्टीज और बरसाती मेढकों की माक़िफ़ टर्राने वाले छुटभैया भी अपनी दुकानें सजाने शुरू हो गए हैं ! फिर भला चंडीगढ़ की पहली महिला सांसद भाजपा नेत्री और बालीबुड अभिनेत्री किरणखेर जिसे हमेशा संसदीय क्षेत्र से अनुपस्थित रहने का ख़िताब पब्लिक दे चुकी है भी सक्रिय हो उठे तो हैरत क्यों ? पिछले कुछ वक़्त से किरण खेर शहर में अब इक दुक्का मर्तबा नजर आने लगी हैं ! इसी क्रम में उद्घाटनों का दौर भी चल निकला है ! इसी क्रम में आज गाँव धनास के छोटे फ्लैट्स के लिए सांसद किरण खेर ने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया ! इसी मौके पर नगरनिगम के आला अफसर भी मौजूद रहे ! प्रशासन के चीफ इंजीनियर आनन्द बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता नवीन गोयल दिलीप शर्मा शंकर लाल तंवर सहित केवल कृष्ण भी उपस्थित थे ! किरण खेर ने अपने संक्षित भाषण में कहा कि वह जनसेवा का व्रत लिए ही तो राजनीती में आई हैं ! जनता की अथक सेवा ही उनका ध्येय है ! आज ट्यूबवेल चालू होने से अब इलाके के लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी ! क्षेत्र में चिरलंबित कार्यों को भी जल्दी जरूरत के क्रम से पूरा करवाया जायेगा ! नगर निगम के चुनावों में भाजपा की जीत के बारे और टिकट आबंटन को लेकर पूछे सवाल को निरुतर रहने दिया ! और कहा भाजपा हर मोर्चे पर सफल रहकर जनसेवा का अपना वादा और दावा निष्ठां से निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है !