चंडीगढ़ : अक्टूबर : आरके विक्रमा शर्मा/एनके धीमान ;—प्रधान मंत्री के देश की स्वच्छता खुद की स्वच्छता है का नारा अखबारी सुर्ख़ियों के बाद अब धीरे धीरे दम तोड़ता नजर आता है ! फिर भी यदाकदा कहीं न कहीं कोई न कोई कैमरे की चाहत में सफाई के नाम पर अपनी पब्लिसिटी के लिए झाड़ू पकड़ता आम दिखाई देता है ! चंडीगढ़ के सियासी नेता और ब्यूरोक्रेट्स स्कूल कालेजों संस्थाओं सहित नामी संस्थानों के प्रिंसिपल पदाधिकारी सस्ती पब्लिसिटी के लिए हाथ में झाड़ू थामते नजर आ ही जाते हैं ! भले उनके खुद के घर में साफ़ सफाई कोई दूसरे हाथ ही झाड़ू लगाते हैं ! और फिर ये सफाई सिर्फ आमुक कलोनी बस्ती झोपड़ पट्टी में ही क्यों शहर के सार्वजनिक पार्कों मार्किटों पार्कों आदि में भी गन्दगी पसरी पड़ी देखि जाती है ! कड़वा सच जो अल्फा न्यूज़ इंडिया ने देखा वो ये है कि अगर प्रेस का रिपोर्टर या कैमरामेन मौके पर नहीं है तो कोई स्वच्छ भारत का नारा बुलन्द करने वाला खोजने पर नहीं मिलेगा !
इसी क्रम में स्थानीय कार्मल कान्वेंट स्कूल, सेक्टर 9, के विद्यार्थियों ने फैदां कॉलोनी, गाँव जगतपुरा जिला (मोहाली) में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया ! उक्त अभियान में शामिल छोटे छोटे बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया और आगे से आगे दरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ! बच्चों की अच्छी खासी भीड़ जुटाने के मकसद से बच्चों में मिठाई का प्रलोभन बी बरत गया ! स्कूल की प्रिंसिपल महोदया ने बच्चों को स्वच्छता किट वितरित की ! उक्त एकत्रता में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सुप्रीता और स्कूल के अन्य टीचर्स सहित कालोनी के युवा समाज और महिलाएं भी उपस्थित रहीं ! सभी को बताया गया कि थोड़ी सी सफाई हमारे जीवन और स्वस्थ्य के कारगर कैसे साबित हो सकती है ! अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि स्कूल का सराहनीय है ! अन्य स्कूलों को भी ऐसे कदम उठाते हुए समाज और मानवता की सेहत के लिए आगे आना होगा ! मोदी का नारा ध्येय हो हमारा स्वच्छ रहे भारत प्यारा का श्लोगन लिखने वाले अजित कर्म सिंह इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट रक्षत शर्मा को अदिति कलाकृति की और से पुरस्कृत किया गया ! :