चंडीगढ़ 29 सितंबर/अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति–तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया है। वहीं, कैबिनेट में फेरबदल भी किया गया है। वी सेंथिल बालाजी, आर राजेंद्रन, डॉ गोवी चेझियान और एसएम नासर को स्टालिन सरकार में मंत्री बनाया गया है। जिनको आज राजभवन में गवर्नर आरएन रवि ने शपथ दिलाई।
बता दें कि सेंथिल बालाजी की स्टालिन कैबिनेट में वापसी हुई है। उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था। उन्हें 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।