चण्डीगढ़ ; 13 अक्टूबर ; आरके विक्रमा शर्मा मोनिका शर्मा ;——सिटको और पालते ने नगर निगम के साथ मिलकर आगामी 14–16 अक्टूबर को तीन दिवसीय फेस्ट सम्बन्धी समूचे मीडिया समाज की प्रेस वार्ता का आयोजन शुक्रवार को किया ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए होटल माउन्ट व्यू के प्रबन्धक ने बताया कि पालते फेस्ट प्राइवेट लिमिटड के साथ स्थानीय नगर निगम व् सिटको के सांझे बैनर तले उक्त तीन दिवसीय दूसरे संस्करण के बारे समग्र जानकारी देने के लिए शुक्रवार को बाद दोपहर 12–00 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया ! लेजर वैली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उक्त फेस्ट का नाम चंडीगढ़ पालते फेस्ट है ! ये एक बड़े स्तर का आयोजन है मस्ती और हंसी खेल प्रतिभा निखार मौके लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी ! इस की तमाम तैयारियां कम्प्लीट हो चुकी हैं !