चंडीगढ़-21 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क — देसां मां देस हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बीते कल शुक्रवार रात हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) अधिकारी मीनाक्षी दहिया को 1 लाख रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। तुरंत उक्त गिरफ्तारी के बाद दहिया को पंचकूला में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताते चलें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्ट्या मीनाक्षी दहिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिनमें उनके रसोइए से रिश्वत की वसूली शामिल है। 29 मई को ACB ने उनके रसोइए को रिश्वत के 1 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल रही है। बड़े-बड़े स्तर के ऐसे अधिकारियों की धूर्तता तथा कानून को ठेंगा दिखाकर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोर को को बढ़ाना आम बात हो रही है।