चंडीगढ़ 16 सितंबर अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति– स्थानीय सरकारी स्कूलों पर 30 लाख की देनदारी की खबर ने सबको सकते में डाल दिया है l तमाम वसूली न होने तक अधिकारियों का वेतन रुकेगाl अनियमितता सबको सांसतमेंडालेगी। चंडीगढ़ प्रशासन के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शहर के सरकारी स्कूलों में वित्तीय अनियमितताओं का ऑडिट पूरा कर लिया है। ऑडिट के बाद 50 सरकारी स्कूलों की सूची जारी की गई है,l जिन पर कुल 30 लाख 53 हजार 171 रुपए की वसूली बाकी है। इस संदर्भ में 10 से 24 अक्टूबर के बीच विभिन्न तारीखों में स्कूल शिक्षा निदेशालय के साथ महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी। ये अनियमितता किस किस प्रकार की हैं. ये सूची भी जल्दी सभी के सामने आयेंगी ll