चंडीगढ़ 5 सितंबर आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –आज भारत विकास परिषद ने सिविल हस्पताल के सहयोग से पौधारोपण किया। भारत विकास परिषद् नॉर्थ 5 द्वारा सामान्य हस्पताल सेक्टर 22 सी में भाविप की शाखा के अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता मे सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर ऋतु बस्सी और दूसरे अन्य डॉक्टरों के सहयोग से पौधारोपण किया । *प्रांतीय उपाध्यक्ष पर्यावरण अजय सिंगला ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि भाविप की शाखा पर्यावरण प्रमुख श्रीमती इंद्रा कोशिश के साथ शाखा के अन्य 15 सदस्यों ने अपनी महती भूमिका निभाते हुए हर्षोल्लास से उपस्थिति दर्ज कराई।