स्वर्ण जयंती वर्ष पर घमूरखेड़ी फीडर के 3 गांवों को मिलगी 24 घंटे बिजली की सौगात:सुमेधा

Loading

कुरुक्षेत्र /बाबैन ; 25 अक्टूबर ; राकेश शर्मा ;—म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत कुरुक्षेत्र आप्रेशन सर्कल के 3 गांवों में रिकवरी का आंकड़ा पंहुचा 89 प्रतिशत पर, घमूरखेड़ी फीडर में अब बकाया है सिफ 3 लाख 85 हजार का बिल, दूसरे चरण में शामिल हुआ घमूरखेड़ी फीडर, खेड़ी रामनगर और लौहारा गांव में की थी बिजली में कटौती  कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर स्वर्ण जयंती वर्ष के शरुआती लम्हों में ही उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से आप्रेशन सर्कल कुरुक्षेत्र के घमूरखेड़ी फीडर के गांव सिंगपुरा, मलिकपुरा और घमूरखेड़ी के हजारों लोगों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली सुविधा की सौगात मिलने जा रही है। अहम पहलु यह है कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में जो भी गांव सहयोग नहीं करेगा, उस गांव को खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता हैं। इस स्वर्ण जयंती वर्ष पर उपायुक्त सुमेधा कटारिया के प्रयास है कि सभी सर्कल के एक-एक फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों को स्वर्ण जयंती वर्ष में 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जाए।
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने हरियाणा की स्वर्ण जयंती पर निर्धारित लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए मंगलवार को देर सायं बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि जिला कुरुक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक सर्कल के एक-एक फीडर को शहरों की तर्ज पर 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया करवाई जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के तमाम अधिकारी दिन-रात प्रयास कर रहे है। इन प्रयासों के सार्थक परिणाम भी नजर आने लगे है। उन्होंने आप्रेशन कुरुक्षेत्र द्वारा म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की प्रगति रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के दयालपुर फीडर से प्रदेश स्तरीय योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया था। इस योजना पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग से कार्य कर रहे हैं। इस दयालपुर फीडर के गांव आलमपुर, सलारपुर, खेड़ी ब्राह्मणा, खेड़ी रामनगर व समसीपुर गांव में मीटर बाहर लगाने, नए कनेक्शन जारी करने, एबी केबल डालने और खराब मीटरों को बदलने का लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। इस फीडर से केवल लाईन लॉस और बकाया बिलों के भुगतान रिकवरी पर फोकस करके काम किया जा रहा है। इस फीडर में अप्रैल माह से सितम्बर माह 2016 तक रिकवरी का आंकड़ा 65.42 प्रतिशत पर पहुंच गया है और अभी भी इस फीडर में 57 लाख 97 हजार के बिल राशि बकाया है।
 उपायुक्त ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के शुरु होते ही घमूरखेड़ी फीडर के गांव सिंघपुरा, मलिकपुरा और घमूरखेड़ी के हजारों लोगों को शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली की सुविधा मिल पाएगी। यूएचबीवीएन की तरफ से निर्धारित नए बिजली के 53 कनेक्शनों में 28 कनेक्शन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इसके अलावा 7 खराब मीटरों को बदलने, 248 मीटरों को घरों से बाहर शिफ्ट करना और 5 एबी केबल लगाने के सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। इस योजना के तहत इन तमाम कार्यो को 29 जुलाई 2016 तक पूरा कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस फीडर के 3 गांवों में मार्च 2016 में 75.51 प्रतिशत लाईन लॉस, अगस्त माह तक 78.51 प्रतिशत, सितम्बर माह में यह आंकड़ा 47.47 प्रतिशत पर पहुंच गया है और इस फीडर की रिकवरी भी 88.92 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा इस फीडर के 3 गांवों में 24 अक्टूबर 2016 तक केवल 3 लाख 85 हजार रुपए के बिल ही बकाया है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जंयती वर्ष पर म्हारा गांव-जगमग योजना के नियमानुसार तमाम औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी और इस फीडर को शहरों की तर्ज पर 24 घंटे बिजली मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133354

+

Visitors