9 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 26 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —ट्राइसिटी चंडीगढ़ व पंचकूला सहित मोहाली में रुक-रुक कर पिछले 24 घंटे से लगातार बरसात हो रही है। इस बरसात ने प्रशासन और नगर निगम के बरसात से निपटने के लिए किए गए तमाम पुख्ता इंतजाम आदि की पोल खोल कर रख दी है। इस बार बरसात के पानी की जल निकासी के किए गए इंतजाम फुस्स होकर रह गए हैं। सार्वजनिक पार्कों, मार्केट में स्कूल व अन्य संस्थान परिसरों में बरसात का रुका पानी तालाबों का नजारा पेश कर रहे हैं। मुख्य सड़कों पर भी बरसात का पानी किए गए इंतजामों का मुंह चिढ़ा रहा है।

चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में स्ट्रीट बेंडिंग जॉनमें बरसात के पानी न्यू दुकानदारों की मुसीबतें बढ़ादी हैं बरसात के पानी शिवासे सामान को बचानेके लिए अपर्याप्त साबितहो रहे हैं।
