पंचकूला:-24 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा:—-फोर्टिस मोहाली द्वारा पंचकुला में आयोजित नि:शुल्क ईएनटी और कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में 200 से अधिक लोगों की जांच की गई. ईएनटी विभाग के निदेशक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि यह शिविर बहरापन मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित किया गया. फोर्टिस अस्पताल मोहाली द्वारा जागृत ब्राह्मण सभा के सहयोग से सेक्टर 12 ए स्थित भगवान परशुराम भवन में आयोजित ईएनटी (ईयर्स, नोज और थ्रोट) और सिर और गर्दन के कैंसर के लिए आज 200 से अधिक लोगों ने निःशुल्क जांच कराई। शिविर आयोजित करने का उद्देश्य ईएनटी विकारों पर जागरूकता फैलाना और जनता को सिर और गर्दन के कैंसर के बारे में जागरूक करना था, जिसमें मुख्य रूप से मौखिक कैंसर-जीभ, ऑरोफरीनक्स लैरिंक्स सिनोनसल कान थायराइड कैंसर शामिल हैं।डॉ. अशोक गुप्ता, निदेशक, ईएनटी और हेड एंड नेक सर्जरी, फोर्टिस अस्पताल मोहाली के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने ईएनटी विभाग से डॉ. अनुरागिनी गुप्ता, कंसल्टेंट डॉ. नेहा शर्मा, एसोसिएट कंसल्टेंट और ऑडियोलॉजिस्ट रिशव के साथ मिलकर मरीजों पर एंडोस्कोपिक और ऑडियोमेट्री जांच की।