चंडीगढ़ 20 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति—
भाद्रपद माह आज मंगलवार 20 अगस्त से आरंभ हो रहा है। जो 17 सितंबर 2024 को समाप्त होगा। 17 सितंबर के दिन भाद्रपद पूर्णिमा है और इस दिन से पितृ पक्ष भी आरंभ हो जाएंगे। सावन महीने से लेकर कार्तिक मास तक सनातन धर्म में पर्वों का चरणबद्ध क्रम रहता है। शिव मास सावन के बाद, भाद्रपद महीने की शुरुवात होती है। इस महीने में जहां हम लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण सहित राधा व बलराम जी की धरावतरण जयंती मनाते हैं। वहीं, महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्यवती हरितालिका तीज का व्रत भी इसी महीने में पड़ता है। इसके साथ ही अनंत पुण्य फल प्रदान करने वाले अनंत चतुर्दशी व गणेश चतुर्थी पर्व भी इसी महीने में पड़ते हैं।