पंचकूला- 20 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो —विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार हरकेश शर्मा रामगढ़ ने अपना एक घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पंचकूला राजधानी से सटा होने के बावजूद आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र के लोगों को हर चुनावों में काफी सब्जबाग दिखाए जाते रहे हैं और यहां पर विकास का ढिंढोरा खूब पिटा गया है लेकिन यह क्षेत्र हकीकत से कोसों दूर है। हरकेश शर्मा ने अपने घोषणा पत्र में बताया कि 1. पंचकूला के सबसे बड़े कस्बा रामगढ़ में कोई बस अड्डा नहीं है यहां से हर रोज हजारों की संख्या में यात्री बसों में सफर करते हैं गर्मी बरसात में परेशानी उठनी पड़ती है ।इस कस्बे से अंबाला, दिल्ली,हिसार, यमुनानगर, हरिद्वार, नहान, रेणुका जी, देहरादून, शिमला, अमृतसर सहित पूरा पंजाब क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश व जम्मू आदि की ओर आने जाने वाले वाला मुख्य मार्ग है । इसी तरह मोरनी हिल्स की ओर जाने के लिए गांव नाडा साहब और चंडी मंदिर की ओर से मोरनी जाने वाले यात्रियों के लिए माजरी चौक पर जनरल बस स्टैंड बनवाना । ताकि दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए यहां से सीधी बस सेवा और लोकल रूट के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई जा सके ।2. पासपोर्ट कार्यालय पंचकूला में नहीं है लोगों को चंडीगढ़ व अन्य शहरों में जाना पड़ता है।3. ख़ेतपुराली — दूधगढ़ से मांधना पहाड़ी क्षेत्र तक सड़क बनवाना ताकि जनता बरवाला व रायपुर रानी क्षेत्र से जुड़ सके । इसी तरह नग्गल मोगीनंद गांव से बेरवाला गांव तक सड़क बनवाना जिससे लोगों करीब 6 से 8 किलोमीटर तक का सफर कम करना पड़ेगा । इसके अलावा अन्य कहीं ऐसे स्थान है जहां पर सड़को की बहुत आवश्यकता है ।4. हर गांव को नियमित बस सेवा प्रदान करवाना । जिस से नौकरी पेशा, स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को सुविधा मिल सकेगी ।5. खेलों के क्षेत्र में पंचकूला सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है यहां पर सिर्फ पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित एक खेल स्टेडियम है जबकि कहीं भी कोई स्टेडियम नहीं है हर गांव में खेल स्टेडियम बनवाना व उनमें कोच की सुविधा उपलब्ध करवाना ताकि बच्चों की खेलों में रुचि बनी रहे और वो स्वस्थ बने रहे, अच्छे स्तर पर खेल कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करें ।6. सड़कों की हालत खस्ता बनी रहती है कई कई वर्षों तक उनकी मरम्मत नहीं की जाती है उनको जल्द से जल्द ठीक करवाना ।7. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का पंचकूला में समन्वय केंद्र बनवाना ।8. सभी बरसाती नदियों व नालो पर पुल का निर्माण करवाना ।9. जिला में दो उप मंडल पंचकूला व कालका में है । भौगोलिक क्षेत्र के कारण लोगों को अपने कार्य करवाने में परेशानी होती है । पंचकूला उपमंडल के अंतर्गत रायपुर रानी, बरवाला व मोरनी तहसील आती है । लोगों की परेशानी को देखते हुए रामगढ़ व बरवाला या रायपुररानी में उप मंडल कार्यालय खुलवाना ।10. पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल सहित जितने भी सामुदायिक केंद्र है उनमें मरीजों के परिचितों के लिए विश्रामगृह बनवाना ताकि उनको अस्पताल के कॉरिडोर में या अस्पताल के प्रांगण में खुले आसमान के नीचे बरसात व गर्मी की मार न झेलनी ना पड़ें।12. विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना ।13. युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना ।14. स्कूल व कॉलेज में खेल, संस्कृति व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना जिससे उनका मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास हो सके।15. लोक कलाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना ।16. चंडीमंदिर में स्वास्थ्य केंद्र बनवाना ।17. पंचकूला में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस खुलवाना क्योंकि पंचकूला और पिंजौर का ब्लॉक ऑफिस एक ही है इसलिए पंचकूला का अलग से ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस बनवाना ।18. रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ की यात्रियों की दूसरी निकासी पंचकूला की ओर है । पंचकूला के लिए बस सुविधा प्रदान करवाना ।19. पंचकूला में एयरपोर्ट बनवाने के लिए प्रयास करना ।20. चंडीगढ़ से वाया नारायणगढ़ रेलवे लाइन का बनाने के लिए आवाज उठाना। 21. मीडिया क्षेत्र से जुड़े पत्रकार साथियों के लिए सस्ती कीमतों पर हाउसिंग सोसाइटी बनवाना व उन्हें सरकार से हर सुविधाएं प्रदान करवाना एवं पत्रकार साथियों को सुरक्षा प्रदान करवाना ।22. इसके अलावा अन्य मुद्दे जो जनता के हित में होंगे उनको पूरा करवाना प्राथमिकता रहेगी ताकि इस पिछड़े पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का विकास हो सके ।23. पंचकूला क्षेत्र में सैनिक अकादमी खुलवाना ताकि बच्चे सेना की तैयारी वहां से कर सके जो सरकारी होगी । 24. पूरे विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी के अच्छे स्रोत तैयार करवाना ।25. प्रवासी मजदूरों व दैनिक कार्य से आने वाले लोगों के लिए एक सुव्यवस्थित धर्मशालाओं का निर्माण करवाना ।26. छात्रों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षण संस्थान बनवाना ताकि बच्चों को कोटा या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तरफ न जाना पड़े ।27. पंचकूला में एक ऐसे भवन का निर्माण करवाना जिसमें सभी विभाग एक छत के नीचे कार्य कर सके ताकि लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए इधर से उधर न भटकना पड़े ।28. नाडा साहिब दसवीं पादशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पवित्र स्थान है यहां से नजदीक माजरी चौक है उस का नाम बदलकर श्री गुरु गोविंद सिंह चौक रखवाना ।29. आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलवाना ।30. नगर निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों को अपने अधिकार में ले रखा है लेकिन विकास नाम की कोई चीज नहीं है । निगम के गांव में विकास करवाना । 31. डंपिंग ग्राउंड से ग्रामीण क्षेत्र को निजात दिलवाना । 32. नंदी शाला और गौशाला जो क्षेत्र में खुली हुई है उनकी उचित व्यवस्था करना ताकि आवारा पशु सड़कों व खेतों में न घूमे जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है और सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचाव हो सके। हरकेश शर्मा रामगढ़ ने कहा कि इस पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोग इससे भी ज्यादा समस्याओं से जूझ रहे हैं और दावा विकास का कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी और यदि पार्टी हाई कमान उन्हें पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद देती है तो वो उक्त इन सभी समस्याओं को दूर करने बारे हर सम्भव कोशिश करेंगे।