पौधरोपण कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था का

Loading

*चंडीगढ़ 18 अगस्त रोशन लाल शर्मा प्रस्तुति–पौधरोपण कार्यक्रम*के लिए*भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान* संस्था की तरफ से अपने शहर को हरा भरा रखने के उद्देश्य से 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए श्री अनूप सरीन जी संस्थापक, के नेतृत्व में आज *17 अगस्त सुबह 9:30 बजे* *गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द (एयरपोर्ट लाइटों के पास)* स्कूल प्रिंसीपल श्री संजीव कुमार सिंगला जी की उपस्थिति में पौधारोपण एवं रक्षाबंधन का कार्यक्रम हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *भूतपूर्व होम सेक्रेट्री हरियाणा, डॉ एस एस प्रसाद, आई ए एस (रिटायर्ड) व भूतपूर्व सीपीएमजी हरियाणा श्री रंजू प्रसाद आइ पी ओ एस (रिटायर्ड )* तथा अन्य सम्मानित सदस्य सुशील भाटिया जी, पवन कुमार गर्ग जी, सुखदेव सिंह जी, अमन तिवाना जी, और अभय झा जी ने भी अपना सहयोग दिया । कार्यक्रम में श्री अनूप सरीन जी ने देशभक्ति के गीत गाए जिसे सुनकर सभी उपस्थित जनसमूह में जोश भर गया। छात्राओं ने हम सभी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी । रक्षाबंधन के पर्व के सामाजिक महत्व को आगे बढ़ाते हुए स्कूल छात्राओं ने पौधों और पेड़ों को भी राखी बांध कर प्रकृति के प्रति अपने लगाव को परिलक्षित किया। पूरा कार्यक्रम रघुवीर शास्त्री जी के संचालन में बहुत ही व्यवस्थित और अच्छे माहौल मे संपन्न हुआ । शामिल हुए अतिथियों, स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल के बच्चे, व शामिल सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद ।🌳🌲🌴🌹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160504

+

Visitors