चंडीगढ़ 13 अगस्त:-आरती शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति–श्री कृष्ण श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ की तरफ से आयोजित तृतीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के आज तृतीय दिवस के अवसर पर आचार्य श्री विवेक जोशी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए अजामिल उद्धार की कथा बताई। आज कथा में आचार्य सुभाष जी, पूर्व महापौर श्रीमती सरबजीत कौर तथा जगतार जग्गा जी उपस्थित थे तथा आज के लंगर सेवा भी उनके परिवार की तरफ से ही थी। ओम महादेव कांवड़ सेवा दल चंडीगढ़ की समस्त टीम अपने विशेष सहयोग के साथ आज कथा का आनंद लेने पहुंचे। जिसमे नरेश गर्ग जी, गौरव श्रीवास्तव जी, अभिषेक जी, सोनू जी, रिंकू जी, आनंद जी, मनोहर जी, आशीष जी, तथा अन्य सम्मिलित रहे।इस मौके पर श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ से श्रीमती पूनम कोठारी दास, धीरज कुमार दास, कांति देवी जी, सुभाष कोठारी, मोहन जी, अनिल कोठारी, प्रीति, बादल, रोहन, राजकुमारी जी, सुषमा, दीपाली सम्मिलित थे। आचार्य श्री विवेक जोशी जी ने सबको आशीर्वाद दिया और सनातन की सेवा करते रहने के लिए आभार व्यक्त किया।