चंडीगढ़ 04 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा — पंजाब के जिला अमृतसर स्थित श्री हरि मंदिर साहिब से बहुत दुखद समाचार ने सब को दुःखी कर दिया है. दरवार साहिब की रसोई में सब्जियों को बनाने की बड़ी कड़ाही में एक सेवादार अचानक गिरने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. ज़ख्मी को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज़ख्मी सेवादार की सलामती के लिए हर खबर सुनने वाले के हाथ दुआ अरदास प्रभु याचना में उठ गए हैं. उसकी हालत स्थिर है और सुधार के लिए प्रार्थना हर ओर से किए जाने के क्रम जारी है..