चंडीगढ़ 31 जुलाई (आरके विक्रमा शर्मा/रोशन लाल शर्मा प्रस्तुति )—इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल की संपादक रिशी यादव ने बताया की क्लब द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 8, पंचकुला में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अपोलो क्लिनिक के सहयोग से किया गया।जिसमे आंतरिक चिकित्सा, स्त्री रोग, नेत्र विज्ञान, दंत चिकित्सा और आहार विशेषज्ञ के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 94 रोगियों की जांच की। इस अवसर पर शिविर में पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों के रक्तचाप और शर्करा स्तर की जाँच की गई।
शिविर के बाद अपोलो क्लिनिक के डॉक्टरों और तकनीशियनों को इनर व्हील क्लब प्रेजिडेंट अंजना कपूर के द्वारा क्लब के चिन्ह वाले बक्से में प्लांटर्स देकर सम्मानित किया गया। और इस अवसर पर नगर निगम काउंसलर, श्रीमती सोनिया सूद सहित कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य प्रमुख निवासियों को फूलों और मग से सम्मानित किया गयाl जिन पर इनर व्हील का लोगो और क्लब का नाम छपा हुआ था। इस अवसर पर अध्यक्ष- अंजना कपूर,उपाध्यक्ष, वीना सिंगला, तजिंदर कौर और अन्य क्लब सदस्य उपस्थित रहे