निहंग ने युवक के सर पर मारी तलवार की बट अस्पताल में उपचाराधीन

Loading

चंडीगढ़ 26 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो — स्थानीय सेक्टर 12 स्थित पीजीआई चौक के पास आज शुक्रवार को सिगरेट पी रहे एक युवक की इक निहंग के साथ बहस हुई।और बहस बाजी के दौरान निहंग ने आव देखा न ताव उस शख्स के सिर में तलवार का बट मार डाला । जिससे वह युवक गंभीर जख्मी हो गया। सर के पिछले हिस्से में बड़ा सारा वार लगने से सर फट गया। और मौजूदा लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अमरजेंसी में एडमिट करवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल की हालत अब खतरे से बाहर है। उक्त मामले में थाना 11 पुलिस ने घायल सनी की शिकायत पर आनंदपुर के रहने वाले राजेन्द्र निहंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना पुलिस के मुताबिक सनी पीजीआई चौक के पास जहां लंगर बांटा जाता है। उसके पास खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। इस दौरान वहां से निहंग राजेंद्र गुजर रहा था। निहंग राजेंद्र ने सनी को लंगर के पास सिगरेट पीने से टोका। और इसी बीच उन दोनों की आपसी तीखी बहस हो हुई। और बहस के बीच निहंग राजेंद्र ने सनी के सिर में तलवार का बट मार डाला | और युवक को बुरी तरह से तलवार से जख्मी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160482

+

Visitors