नई पुराणी करन्सी समेत धरा बिजनेसमैन,कोर्ट में किया पेश,करोड़ों रूपये पकड़े

Loading

चंडीगढ़ ; 14 दिसम्बर ; मिलाप सम्वाद दाता/मोनिका शर्मा /करणशर्मा ;—–शहर में नोटबन्दी और नईपुरानी करन्सी पकड़ने बदलने की खबरों से कोहराम मचा रहना आमबात हो चुकी है ! आज पीसफुल सिटी इक बार फिर अशांत हुई और एक बिजनेसमैन को नई पुरानी करन्सी सहित धरने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ! जहाँ व्यापारी वर्ग में दहशत है वहीँ पुलिस अपनी कामयाबी पर फूले नहीं समा रही है ! धर दबोचने के बाद पुलिस ने बिजनेसमैन को सीधे आज ही कोर्ट में पेश किया ! माननीय न्यायाधीश ने उसको चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाये हैं ! छापे मरी में पुलिस को 69 लाख 35 हजार और 500 रूपये के नए नोट शामिल मिले ! सही मायनों में ये बड़ी कामयाबी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट को सेक्टर 22 बी की कोठी नम्बर 1434 में मिली ! बड़ी सवेरे ही छापेमारी को अंजाम देते हुए इंफोर्समेंट विभाग के अफसरों ने कोठी मालिक और कपड़े के बिजनेसमैन आईपी महाजन के कब्जे से उक्त राशि कब्जे में ली ! पकड़े गए नोट बण्डलों में 69 लाख 35 हजार 500 रूपये की करन्सी बिलकुल नए नोट के रूप में पकड़ी ! कपड़े के उक्त व्यापारी को हिरासत में लेने के बार इ डी अफसरों ने उसको अपने कब्जे में लेकर अपने दफ्तर लेकर बारीकी से पूछताछ की ! एक करोड़ पचास लाख रूपये एक एक हजार रूपये 500 रूपये एक सौ और पचास सहित 20 व् 10 रूपये के रूप में बरामद किये गए ! दिन भर शहर के  साथ 2 पंचकूला और मोहाली पड़ोसी राज्यों के जिलों में भी बड़े व्यापारी भी सहमे ही देखे गए ! सेक्टर १७ स्थित सेंट्रल ठाणे में इंदरपाल महाजन पर आईपीसी धारा 420 व् 120 और 409 क्र तहत मामला दर्ज किया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने उसको चार दिन के रिमांड पर पुलिस के पास भेज दिया गया ! उधर बिजनेसमैन के पुत्र ने मौजूद मीडिया को बताया कि घर में बतौर कपड़ा व्यापारी होने के नाते इतनी करन्सी रखना कोई जुर्म नहीं है ये व्यापारी का अधिकार भी है ! पर जब इ डी अफसरों ने बड़ी सवेरे छापा मारा तो महाजन परिजनों के पास कोई भी सटीक जवाब देने नहीं बना ! महाजन  मुख्यगेट पर वीएम् महाजन और आईपी महाजन की नेम प्लेट चमक रही है ! महाजन के पुत्र सौरभ ने उक्त जब्त धनराशि के बारे में मीडिया को कई सटीक तथ्य कहे कि उनके पिता बेकसूर हैं इतनी राशि वयापारी के पास नहीं होगी तो किस के पास रहेगी ! महाजन की कथित तौर पर सेक्टर  तीस में बड़ी शोरूम में दुकान है ! उधर इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट जिसका स्थानीय दफ्तर सेक्टर 18 ऐ में स्थित है उनकी शहर में ये नोटबन्दी के बाद पहली कार्यवाही है ! इस बारे में जब इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अफसर से जानकारी लेने के लिए सम्पर्क करना चाहा तो नाकामी हाथ लगती रही ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132056

+

Visitors