चंडीगढ़ 17 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा प्रस्तुति –भगवान शंकर का अति प्रिय मास सावन मास कहा गया। और सावन मास में की गई पूजा अर्चना भक्ति व्रत भगवान के प्रतिे जताई गई आस्था और श्रद्धा का अपना विशेष महत्व और पुण्य है । इस बार सावन मास का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से हो रहा है। और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे जो बेहद शुभ माने जाते हैं। साल 2024 में सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है। जिससे इसका महत्व दोगुना हो गया है। सावन मासके स्नानादि का भी विशेष महत्व है।
05 अगस्त को तीसरा सोमवार तो 12 अगस्त को चौथा सोमवार और सावन समापन 19 अगस्त- पांचवा सोमवार को है। सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष फल प्राप्त होता है, इस महीने जो भी माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की आराधना करता है उसे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है, भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं, मान्यता है कि जो भी सावन के सोमवार में भगवान भोलेनाथ की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है उसे मनचाहा वर-वधू प्राप्त होता है, इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत रखने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। और राहु-केतु का अशुभ प्रभाव दूर होता है।