गाजियाबाद 12 जुलाई अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति— पड़ोसी देश नेपाल से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। मध्य नेपाल में शुक्रवार आज सुबह भीषण लैंडस्लाइड के चलते दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं और सैलाब के तेज बहाव में बह गईं। हादसे के वक्त दोनों बसों में लगभग 65 यात्री सवार थे। जो हादसे के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। लापता यात्रियों के बचाव में सर्च ऑपरेशन जारी है।
नेपाली सेना समेत पुलिस-प्रशासनिक और राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं हुईं हैं और लोगों को तलाश किया जा रहा है। राहत-बचाव टीमों को प्रयास है कि लोगों को जीवित नदी से रेसक्यू किया जा सके। स्थानीय लोग भी नदी में लापता लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की मदद कर रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और राहत-बचाव टीमों को लापता लोगों को बचाने के संबंध में अहम निर्देश जारी किए हैं. इस हादसे के बाद हाहाकार मचा है।।