पंचकूला, 5 जुलाई- अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति — हरियाणा के जिला पंचकूला के एसीपी सुरेन्द कुमार को क्लब के टाइमिंग में बदलाव के चलते बिहार प्रांत से धमकी मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फुला दिए हैं। उक्त धमकी देने वाले ने फोन पर एसीपी साहब को गालियां देते हुए कहा कि अंजाम भुगतने को तैयार रहें। और फोन काट दिया। गहरी जांच में पता चला है कि यह सिम किसी महिला के नाम आंबटित है। और बिहार का ही नंबर है। इधर पंचकूला की एक्साइज पॉलिसी के तहत अब सभी क्लबों को रात 12 बजे तक हर सूरते हाल बंद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले ये क्लब पूरी रातभर बेखौफ दना दन चलते थे। लेकिन इस घोषणा से अब कई नाइट क्लबों के वर्कर्स बेरोजगार हो गए हैं। और कुछ क्लब बंद होने की कगार पर खड़े हो गए हैं। उपभोक्ता पब्लिक अब पार्टी करने के लिए पंचकूला की बजाय चंडीगढ़ या मोहाली के क्लबों का रुख कर रहे हैं, जहां क्लबों का समय रात्रि 3 बजे तक खुला का है।