चंडीगढ़ 22 जून– अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— हरि सिमरन सेवा समिति चण्डीगढ़ की ओर से, भारी गर्मी को देखते हुये, लोगों को राहत देने के लिये आज एक सार्वजनिक छबील का आयोजन किया गया। सेवा समिति के निमंत्रण पर पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन भी वंहा पहुंचे तथा लोगों को छबील की सामग्री वितरित की।
ये छबील समिति के सदस्यों द्वारा आपस में धन एकत्रित करके लगाई गई तथा सभी को चने का प्रसाद, रूआबजा वाला दूध तथा आम का जूस सहित सामग्री लोगों में बांटी गई। ये छबील सैक्टर 46 में कपूर अस्पताल के नजदीक लगाई गई जो प्रातः 10 बजे शुरू होकर शाम तक चली। सैंकड़ों की तादात में लोगों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया।
श्री हरि सिमरन समिति के सदस्यों के इस प्रयास की प्रषंसा करते हुये श्री जैन ने कहा कि भूखे-प्यासे को भोजन पानी देना ही वास्तव में मानवता की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर श्रीमति पूनम कोठारी, हनी गुलाटी, गौरव श्रीवास्तव, बादल, हर्ष पाण्डे, प्रेम निवास, कीर्ति, गुरप्रीत, हिमांषु और रेणु आदि भी उपस्थित थे।