आज योगिनी एकादशी तुलसी पत्ता करें अर्पित श्रीकृष्ण चरणों में

Loading

चंडीगढ़ 2 जुलाई आर विक्रम शर्मा हरीश शर्मा—-भागवतकथा व्यास पं. राजीव कृष्ण शर्मा ने आज आषाढ़ महीने के कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि, कृत्तिका नक्षत्र, धृति योग, बालव करण और दिन मंगलवार है I आज योगिनी एकादशी व्रत है।आज के दिन भगवान कृष्णजी को 9 तुलसी पत्ते चढ़ाने से कुंडली के सारे कुयोग नष्ट होने लगते हैं। पंडित राजीव कृष्ण शर्मा प्रतिदिन प्रभात समय में पूरे दिन की गणना करके लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हैं कि किस प्रकार सावधानी रखनी है। किस देवता की कब और किस प्रकार पूजा अर्चना करनी है। जिससे दिन भर जीवन में हर्षोल्लास मंगल बना रहे। यश कीर्ति की प्राप्ति हो और धन-धान्य परिपूर्ण रहे। भागवत कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा से आप अपने जीवन संबंधी किसी भी प्रकार का परामर्श समस्या संबंधित समाधान आदि अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय संपर्क नंबर 9872 886 540 व्हाट्सएप पर ले सकते हैं। पंडित राजीव कृष्ण शर्मा प्रतिदिन चराचर जगत प्राणियों के लिए भविष्यवाणी और व्रत कथा और त्योहार आदि की जानकारी आदि उपलब्ध करवाते हैं। भविष्यफल जन्म कुंडली आदि भी बनाई जाती हैं। वीर निवास स्थान और व्यावसायिक स्थल का वास्तु पूर्वक समस्याओं का समाधान किया जाता है। ज्योतिष शास आदिसे जुड़ी किसी जानकारी के लिए भागवत कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा ऑटो पहाड़ उपस्थित मिलते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160239

+

Visitors