चंडीगढ़/जीरकपुर- 30 जून- आरके विक्रमा शर्मा+बीरबल शर्मा /करण शर्मा —- आजकल तापमान आसमान छू रहाहै इन गर्मियों में कितने ही लोगों ने गर्मी से तड़पते हुए झूलते हुए मौत को गले लगाया है यह आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से कहीं ऊपर है यह सिर्फ विद्युत है आज पर्यावरण को संरक्षणकी ज़रूरत है। अगर हम भौतिक चराचर जगत को जीना है तो एक पौधा अपने हिस्से का जरूर लगाना है। यह विचार समाज व और धर्म परायण पंडित रामकृष्ण शर्मा ने एक पौधा मां के नाम मोदी जी का पौधा लगाएं अभियान का बखान करते हुए कही है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी माता स्वर्गीया कलावती शर्मा समाज व मानव धर्म सेविका ने पंचकूला में अनगिनत पीपल के पेड़ लगाए हैं जिस कारण उन्हें पीपल वाली माता के नाम से हर कोई जानता है। वह मानती थी कि पेड़ लगाना संतान पालने की तरह पुनीत काम है। पंडित रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि पेड़ और संतान में पालने में कोई मैं कोई फर्क नहीं है और दोनों भविष्य के साकार सबल सहारे हैं।
और इसी प्रेरक विचार को आत्मसात करते हुए जीरकपुर की बलटाना में आज अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर बलटाना के शिव मंदिर और हनुमान मंदिर से पौधारोपण की सराहनीय शुरुआत की | संस्था के सदस्यों ऋषि, पंकज,बासुकी,रवि,मनीष, अंजु,मंदिर के पुजारी जी और काफी संख्या में बच्चों आकृष्ट,फरमान, प्रिंस, बब्बू, वेदांत, अमन ने नीम,पीपल,आम,अमरूद एवं बेल के पेड़ लगाए। और हर पौधे को बचाने और बड़ा करने की जिम्मेदारी ली । उक्त संस्था के सदस्य ऋषि ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि यह एनजीओ वृक्षारोपण के मिशन पर काम कर रही है। जिसका उद्देश्य लोगों को पौधे लगाने के लिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करना है। हम सभी जानते हैं कि पेड़ों की कमी के कारण दिन-प्रतिदिन तापमान बहुत अधिक बढ़ रहा है। इसलिए हम सभी को पर्यावरण को बचाने और वृक्षारोपण के लिए आगे आना चाहिए। ऋषि ने आगे कहा कि उनका यह अभियान जारी रहेगा जैसे-जैसे सदस्य बढ़ेंगे पौधे लगाने की गति और गिनती बढ़ती जाएगी ।। पंडित रामकृष्ण शर्मा अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के इस सामाजिक और पर्यावरण कल्याण से जुड़े कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और युवाओं को शाबाशी देते हुए अन्य युवाओं को भी प्रेरित होकर पर्यावरण सेवी बनने का आह्वान किया है।