तो उक्त कॉलेज में भारी अव्यवस्थाएं ही नहीं बल्कि रजिस्टरों में में भी बड़ी अनियमिताएं देखते ही भड़क उठीं और घोर लापरवाही न सहन की जाने की बात दोहराई ! हैरत की बात तो ये रही कि हाजरी रजिस्टर ही अपूर्ण पाया गया ! संस्थापन सूचनाऍ भी अपूर्ण पायी गईं ! मात्र ग्यारह छात्रायें व् अध्यापिकाएं ही उपस्थित पायी गईं ! श्री मति लक्षमी देवी द्वारा छात्राओ के प्रशिषण से सबंधित निर्देश दिये गये ! व् कॉलेज प्रबंधक अजय सिंह को अविलम्ब किये व्यवस्थाऐ सुधारने के सख्त व् जरूरी दिशा निर्देश दिये ! इस निरीक्षण में बीएसटीसी प्रभारी इश्वर सिंह डाईट व् जीवन सिंह भाटी एलडीसी, डाईट भी उपस्थित थे !
बड़ी अव्यवस्थाएं देखकर उनका तुरन्त निराकरण करने के हुक्म सूना कर श्रीमती देवी खिन्नता के साथ गईं ! आसपास इस औचक दौरे और निरीक्षिका के तेवर के चर्चे से सब अपने ढीले पन का पर्याय बनी अव्यवस्थाओं का सुधार करने में जुट गए हैं ! न जाने कब किस के यहाँ औचक निरीक्षण हो जाये !