गाजियाबाद 29 जून दिलीप शुक्ला प्रस्तुति –आज जनपद गाजियाबाद थाना मुरादनगर पर एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी बेटी के साथ पीड़िता के सौतेला पिता द्वारा अनैतिक दुराचार किया गया है । उक्त सूचना पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । नरेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी ने स्पष्ट कहा है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। और निर्दोष को आंच नहीं आने दी जाएगी। उक्त मामले की यह खबर जंगल की आज की तरह फैल रही है।