पुलिस का आशिक मिजाज इंस्पेक्टर निलंबित महिला दरोगा को किया ये ऑफर

Loading

चंडीगढ़/गाजियाबाद –17 जून-दिलीप शुक्ला प्रस्तुति –आगरा के एत्माउद्दौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा और वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित प्रसाद को रविवार को डीसीपी सिटी ने निलंबित कर दिया। थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा ने इंस्पेक्टर पर अश्लील हरकत करने, रात में कमरे पर बुलाने और धमकाने के आरोप लगाए थे। प्रशिक्षु महिला दरोगा ने पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड से न्याय की गुहार लगाई थी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार ने एसीपी एत्मादपुर से जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए गए। इसके बाद रविवार को इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा और एसएसआई अमित प्रसाद पर कार्रवाई की गई। अनुसूचित वर्ग की प्रशिक्षु महिला दरोगा अविवाहित है। उसने मार्च में आमद कराई थी। इंस्पेक्टर के व्यवहार से आहत महिला दरोगा खुद को थाने में असुरक्षित महसूस कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603110

+

Visitors