पंचकूला:- 23 जून: हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा:— स्थानीय नगर निगम ने सालों से बिलकुल नई मच्छर मारने वाली दवाई छिड़काव करने वाली 10 मशीनों को जो कि पंचकूला की पब्लिक के 25 लाख रुपए से खरीदी गई थीं। कहां डंप कर रखी हैं। चुप क्यों है नगर निगम के अधिकारी, महापौर और पार्षद और शहर के नेता सब एक-दूसरे के मुंह ताकते समय निकालकर जनता के सपनों का बेड़ा ग़र्क करने में मशगूल हैं। ऐसा नहीं है कि यह क्रम कोई पांच दस साल पहले का ही है बल्कि यह तो पंचकूला गठन से ही आम बात बनी हुई है।।लगता नेताओं की भांति ब्यूरोक्रेसी भी ईमानदारी पारदर्शिता और जवाबदेही सहित जिम्मेदारी से कोसों दूर क्यों हुए बैठे हैं। पंचकूला पब्लिक जबाब मांग रही है। विकास मंच पंचकूला के पदाधिकारी राकेश कुमार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और भूमिका निभाते हुए मीडिया तक को झकझोर देने में डटे हुए हैं।।