[सुशीलकुमार उर्फ़ हैपी का पंजाबी में लिखा पत्र,जो पुलिस ने बरामद किया —–>
पठानकोट ; 26 दिसम्बर ; कँवल रन्धावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–शहर के सिविल अस्पताल के पास पडते शमशाानघाट के पास आज सुबह चेली माता मंदिर के पास पडते लीची के बाग में एक व्यक्ति का शव लीची के पेड से लटकते हुए मिला। जिसे लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज सुबह करीब 7:30 बजे मिस्त्री का कार्य करने वाला बिशम्बर नामक व्यक्ति जब मंदिर में आया तो उसने पास के लीची के बाग में एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ देखा। जिस पर उसने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना डिवीजन नंबर-1 के थाना प्रभारी हरकृष्ण सिंह व डीएसपी गुरप्रीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा शव को पेड से उतारा गया। और इस संबंधी मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान सुशील कुमार उर्फ हैप्पी के रूप में हुई। जो कि मोहल्ला चार्जिया में किराये के मकान में रहता था तथा कैट रेलवे स्टेशन पर कैटरिंंग का कार्य करता था। मृतक की जेब से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ। मौके पर सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी मधु, उसके दोनों बेटे, सास व ससुर पहुंचे !.इस दौरान मृतक के मामा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उसके भांजे ने सुसाईड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसने बताया कि एक वर्ष पहले हिन्दोस्तान शिव सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन हरीश मेहता को मेरे भांजे ने बैंक से 50 हजार का लोन लेकर दिया था। जिसकी किश्त 1500 रूपये महीना बनती थी। लेकिन एक वर्ष बीत जाने पर भी हरीश मेहता ने एक भी किश्त जमा नहीं करवाई। इस पर मेरे पति ने बैंक की ओर से तंग करने पर दो किश्ते अपनी ओर दी। बीते दिनों वह किश्त के मामले में हरीश मेहता से मिलने गया तो हरीश मेहता ने कहा कि वह कोई पैसा नहीं देगा जो करना है कर लो। अश्वनी ने बताया कि बीते कल मेरा भांजा दोपहर को घर से गया और शाम करीब 7:15 बजे मेरे भांजे का अपनी पत्नी को फोन आया कि वह हरीश मेहता के आफिस में हैं और हरीश मेहता और उसके साथी मेरे से मारपीट कर रहे हैं तथा बोतलों से मुझे मार रहे हैं। इसके बाद फोन स्विच आफ हो गया जिसके बाद मृतक के साले ने हरीश मेहता को फोन किया कि उसके जीजा को यदि कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार तुम होगे। तो हरीश मेहता ने फोन काट दिया। अश्वनी ने कहा कि मेरे भांजे की मौत के जिम्मेदार हरीश मेहता हैं।.वहीं इस संबंधी डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को सिविल अस्पताल मे पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मृतका की पत्नी मधु के बयानों तथा सुसाईट नोट के आधार पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं हरीश मेहता व अन्य के खिलाफ इस संबंधी जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
>