पंचकूला 21/6/24-आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति—- जिला पंचकूला स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता मनसा देवी परिसर में श्राइन बोर्ड वृद्धाश्रम का कार्यभार संभाल करेगा । विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता जी ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम को श्राइन बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बोर्ड के 5 सदस्यों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए है। कालका में काली माता मंदिर को जाने वाली सड़कों पर 2 सिंहद्वार बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत कई परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मेयर कुलभूषण गोयल एवं गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।