अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय बैठक में ” ओम् श्री परिवार अभियान ” की घोषणा : एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज

Loading

मोहाली/चंडीगढ़ 18/06/2024 – अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति –अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय बैठक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर माउंट आबू राजस्थान में 15, 16 जून 2024 तक रही ।जिसमें सभी प्रदेशों के प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।पंजाब से एक डेलिगेशन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज और कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर जी की अगुवाई में शामिल हुआ।राष्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया द्वारा की गई। बैठक में दुर के प्रदेशों के प्रतिनिधि 13 जून से माउंट आबू राजस्थान पहुंचने शुरू हो गए और 17 जून तक रहे।बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आने वाले 6 महिनों के लिए परिषद के लिए कार्य योजना बनाई गई।संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी द्वारा परिषद के लिए आने वाले समय के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएं की गई। उन्होंने कहा परिषद आने वाले समय में ” ओम् श्री परिवार अभियान ” की घोषणा की गई जिसमें एक लाख परिवारों से सम्पर्क और अभियान से जोड़ा जाएगा।2. प्रत्येक प्रदेश में 3000 श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र बनाए जाएंगे।3. आगामी महाकुंभ तक 1 लाख स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्रो को शुरू किया जाएगा।4. श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से 1 करोड़ हिन्दुओं को सदस्य बनाया जाएगा।5. युवा हिन्दूओं को राष्ट्रीय बजरंग दल के माध्यम से त्रिशूल दीक्षा।6. युवा महिलाओं को ओजस्वीनी परिषद के माध्यम से कटार दीक्षा दी जाएगी।7. दो करोड़ युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल के8. ” वीर हिन्दू विजेता हिन्दू ” अभियान से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।पंजाब के प्रतिनिधि मंडल ने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद पंजाब के एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज और कार्यकारी अध्यक्ष विजय कपूर ने पंजाब में हिन्दुओं की स्थिति की जानकारी दी गई। डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी को जानकारी दी गई कि 1980/90 के दशक में खालिस्तान के नाम पर 35000 निर्दोष हिन्दुओं का नरसंहार करने वाले आतंकवादियों को भारत सरकार द्वारा रिहा करने की योजना बनाई जा रही है। डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी ने अश्वासन और अध्यक्षीय में घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिन्दूओं के हत्यारे आतंकवादियों की रिहाई का बड़े पैमाने पर विरोध करेगा वह आतंकवादी चाहे किसी भी प्रदेश का क्यों न हो।राष्ट्रीय बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद पंजाब के महामंत्री श्री विमल कुमार मित्तल ( धूरी वाले ) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुधीर कक्कड़ जी ( मोरिंडा वाले ) की नये जिम्मेदारी की घोषणा की गई।पंजाब से प्रदेश संगठन मंत्री श्री रामानंद जी, एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज, विजय कपूर , श्री बलजीत धीमान और राकेश शर्मा जी ने हिस्सा लिया।l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159059

+

Visitors