चंडीगढ़ 2 जून आरके विक्रमा शर्मा/मोनिका शर्मा प्रस्तुति–प्रकृति का अमृतफल नोनी और हमारा नोनी जूस…**NONI fruit, ELIXIR OF LIFE means…**N- NO**O- OPERATION**N- NO**I- INJECTION*वानस्पतिक नाम *मोरिंडा सिट्रोफेलिया*आज हम जो भी भोजन करते है, जो भी पानी पीते हैं, जो भी हवा साँस लेते हैं सबके सब टॉक्सिन्स, केमिकल्स और प्रदूषित कारकों (toxins, chemicals and pollutants) से भरा पड़ा है।जो हमारी कोशिकाओं के ऊपर एक पतली परत (Thin Layer) बना देते हैं| जिसके चलते कोशिकाओं के छिद्र (pores) बंद हो जाते हैं और कोशिकाएं सख्त हो जाती हैं|जिससे कोशिकाएं अपना काम सही ढंग से नही कर पाती हैं।कोशिकाओं का काम है, हमारे भोजन से माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, विटामिन्स, मिनरल्स (Micronutrients, Vitamins, Minerals) को अवशोषित (Absorb) करना और पुरे शरीर में पहुंचाना।नोनी कोशिकाओं के ऊपर जमी टॉक्सिक परत या लेयर को साफ कर देता है और कोशिकाओं को एक नया जीवन प्रदान करता है।NONI मतलब..N- NOO- OPERATIONN- NOI- INJECTION*नोनी एक शक्तिशाली कोशिकीय भोजन*कोशिकाओं के अंदर जाकर उनकी रिपेयर या मरम्मत भी करता है और जब कोशिकाओं की मरम्मत हो जाती है तो हमारे शरीर के अंदर जो सेल्फ हीलिंग पावर ‘Self-Healing Power’ और ‘Auto Immune Power’ रोग प्रतिरोधक क्षमता है वह पुनः लौट आती है जिसके चलते ऑटो इम्यून बीमारियां (Auto Immune Diseases) जैसे लुपस, एड्स, कैंसर, डायबिटीज, हार्टफेल्योर, किडनी प्राब्लम्स सब ठीक होने लगते हैं।इसलिए यह कोई मेडिसिन नही है, जो किसी एक बीमारी पर काम करता है, बल्कि यह एक कोशिकीय भोजन है जो सेल्स लेवल पर काम करता है।कोशिकाओं शरीर का स्वयं एक फंडामेंटल इकाई या यूनिट होता है और एक बार जब हमारे सेल्स का, प्रॉपर ढंग से रिपेयर और मेंटेनेंस हो जाता है तो सारा शरीर तन्त्र सुचारू रूप से कार्य करने लगता है।हम जब कोई मेडिसिन लेते हैं तो सेल्स उसको अब्सार्व करने लगता है और वह मेडिसिन की भी एफिकेसि या कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है और रोग और जल्दी ठीक हो जाता है।यह लगभग सभी बिमारियों पर काम करता है।*नोनी स्वस्थ्य कोशिकाओं को स्वस्थ्य रखता है और अस्वस्थ्य सेल को स्वस्थ्य बना देता है।*इसलिए नोनी स्वस्थ्य लोगों के लिए भी है और बीमार लोगों के लिए भी है क्योंकि यह कोई मेडिसिन नही है बल्कि ये सेल्लुलर हेल्थ फ़ूड हैं।इसे सभी यूज कर सकते हैं।इसका कोई साइड इफेक्ट, आफ्टर इफेक्ट नहीं है और न यह किसी मेडिसिन के साथ रिएक्शन करता है। इसलिए इसको किसी भी मेडिसिन के साथ ले सकते हैं।कोई परहेज, कोई मनाहीं नहीं है बस खूब पानी पीना है।*नोनी शक्तिशाली दर्द निवारक…*नोनी एक शक्तिशाली दर्द निवारक भी है। जिसका कोई साइड इफेक्ट्स नही होता है।मार्केट में आज बहुत से पेन किलर उलब्ध हैं लेकिन कोई भी ऐसा पेन किलर नही है जिसका कोई साइड इफेक्ट्स न हो।शरीर में जिस तत्व के चलते दर्द होता है उसको (Cox Enzyme) कॉक्स एंजाइम कहते हैं।Cox Enzyme दो तरह के होते है Cox1 और Cox-2.कॉक्स-1 (Cox1) एक अच्छा एंजाइम है जो हमारे स्टमक लाइनिंग (Stomach Lining) और आंत (Intestine) की रक्षा करता है और कॉक्स-2 एंजाइम (Cox-2 Enzyme) के चलते दर्द (Pain), सूजन (Swelling) और इन्फ्लेमेशन (inflammation) होता है।जब हम मार्किट से पेन किलर लेकर खाते हैं तो यह कॉक्स-2 Cox2 को तो मारता हीं मारता है, साथ ही साथ कॉक्स-1 Cox-1 को भी मार डालता है जो एक अच्छा एंजाइम है जिसके चलते पेट में बहुत सारी अन्य बीमारियाँ पैदा हो जाती हैं।लेकिन नोनी Selectively या विशेषतः कॉक्स-2 (Cox-2) को मार देता है लेकिन कॉक्स-1 (Cox-1) को बचा लेता है। यहीं इसकी विशेषता है। इसलिए इसको सेफ पेन रिलीवर ‘Safe Pain Reliever’ कहा जाता है क्यूंकि ये दुनियां का पहला नॉन स्टेरॉइड एन्टी इन्फ्लामेट्री ड्रग (Non steroid Antiinflammatory Drug) है।*नोनी एक पॉवरफुल शक्तिशाली स्ट्रेस बूस्टर है।*नोनी एक डिप्रेशन विषाद निवारक भी है।यह डाक्टरों द्वारा प्रमाणित हो चुका है कि इसके अंदर सेरोटोनिन और एंडोर्फिन दो एंजाइम्स पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं जो आदमी को प्रसन्नचित और टेंशन फ्री, तनाव मुक्त रखने में मदद करते है। यह डाईजेस्टिव सिस्टम, पाचन तन्त्र को भी ठीक करता है। साथ हीं साथ अच्छी नींद, साउंड स्लीप और सुकून भी देता है।इसलिए जब भी आप नोनी लेते है तब आप कुदरती तौर पर, कुदरत (Nature) को धन्यवाद देते हैं।हमारा बनाया हुआ अद्भुत नोनी जूस का प्रयोग करें और सुपर इम्युनिटी के मालिक बनें क्योंकि हमारे 10ml जूस में आपको मिलेगा…2000mg नोनी300mg अश्वगंधा100mg गरसेनिया कम्बोजिया*जूस की मात्रा 400ml**एमआरपी ₹800/- लेकिन आपको मिलेगा ₹600/- में 25% डिस्काउंट के साथ और**कोरियर सेवा निःशुल्क**साथ में आजीवन स्वास्थ्य सलाह निःशुल्क।*तो फिर देर किस बात की, मंगवाईये और निरोगी जीवन का आनंद लें और दूसरों को भी इस बेशकीमती प्राकृतिक फल चिकित्सा पद्धति से वाकिफ करवायें ताकि वह भी सरल सहज सस्ता उपचार से स्वस्थ दीर्घायु जीवन जिएं।। अधिक जानकारी हेतु अल्फा न्यूज़ इंडिया के मोबाइल नंबर 9872886540 व्हाट्सएप पर निसंकोच सम्पर्क करें।।