तो क्या धरती 17 फरवरी को हो जाएगी नष्ट,मीडिया की भूमिका संदिग्ध बनी

Loading

धरती की तबाही का भयावह हौबा बनाता सिर्फ कुछेक ही “बेसलेस मीडिया”   

चंडीगढ़ ; 31 जनवरी ; आरके शर्मा /एनके धीमान/करणशर्मा ;——पिछले कुछ सालों से धरती के बिलकुल नष्ट हो जाने के कयासों से न्यूज पेपर्स हमेशा लबरेज रहते हैं ! कभी कोई उल्का पिंड के धरती से टकराने पर वीभत्स विनाश के तो कभी कुछ भी न बचने की खबरें हमेशा साईस सहित आमजन को खूब परेशान और भयभीत करती रही हैं ! लेकिन नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्पोक्समैन ने कभी भी उक्त खबरों से सहमति नहीं जताई है ! लेकिन फिर उक्त अफवाहों को कौन बेफिजूल की हवा देते हुए जनमानस में भय का वातावरण बनाता है ! और आमजनमानस के दिलो दिमाग पर हौबा बनाकर क्या सिद्ध करना चाहते है !  अब आम जन मानस एक बार फिर दहशत के आगोश में गिरने की तैयार रहे !क्योंकि इस मर्तबा उक्त बेसिर पेअर की अफवाह मुताबिक दहति आगामी 17 फरवरी को तबाह होने  जा रही है ! क्या ये खबर किसी बुनियाद पर खड़ी है या फिर मीडिया के कुछेक चैनलों या प्रकाशनों की ही कास्तानि मात्र सिद्ध होकर रहेगी !  

    नासा से जुड़े एक नामवर हस्ती से जब सच्चाई पूछी गई तो उनहोंने हंसते हुए मीडिया के कुछ व्यर्थ बैठे तत्वों की और इशारा मात्र करते हुए कि इन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी न ही कोई इनको कटघरे में बुलाने की हिमाकत करेगा ! पर फिर इन अफवाहों की नींव धरने के पीछे किस ताकत का हाथ और क्या मंशा होगी ये भी कानूनी कार्यवाही का हिस्सा क्यों नहीं बन सकती ! क्या कानून अपाहिज भूमिका से उबरेगा या नहीं ! ऐसे शख्शों को सींखचों के पीछे धकेलना चाहिए नाकि अफवाह मात्र बोलकर जनमानस की कोमल सोचों व् भावनाओं से खिलवाड़ जारी रखने देना चाहिए !उक्त अफवाह रूपी खबर मुताबिक किसी निबिरू नामक अंतरिक्ष ग्रह के अवशेष रूपी एक चट्टान कभी भी धरती को भरी नुकसान पहुंच सकती है ! अंतरिक्ष से जुड़े एक कामयाब विशेषज्ञ डीडी जखरोविच के मुताबिक  निबिरू बीते साल सूरज की परिक्रमा लगा रहा था लेकिन अब वह उस कक्षा से सुदूर निकल चूका है ! जखरोविच ने ये भी कहा कि अगर चट्टान धरती की कक्षा में प्रवेश न करते हुए कुछ  किलोमीटर्स की दूरी पर रहते हुए धरती से बाहर ही आगे निकल जाये   धरती को कोई हानि नहीं होगी ! ऐसी अफवाहों को लेकर मीडिया क्या कारगर कदम अपने ही समाज के कुछेक शरारती अदायरोँ के खिलाफ कानूनन और नैतिकता के आधार पर उठाएगा  ये भी रहस्य धरती के विनाश की खबर की तरह गुमनामी के गर्भ में ही है ! 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133082

+

Visitors