बिना मान्यता दो साल से चल रहा स्कूल

Loading

जैसलमेर ; 5 फरवरी; चदंरभान सोलंकी ;——   

कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग की करवाई के तहत 3 रजिस्टर सहित दस्तावेजो की आलमारी सीज की गई ! विभाग के अधिकारियों ने जैसलमेर में  बिना मान्यता  के चल रही 9वीं व्10वीं क्लास में बोर्ड की परीक्षा को गारन्टी के साथ पास करवाने की एवज में एडमिशन किये जा रहे थे !



शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल स्टाफ /प्रबन्धन से सवाल जवाब  करते हुए –

                     सूत्रो के अनुसार नागौर की संस्था का जैसलमेर में कोचिंग क्लास के नाम पर एडमिशन ले उन्हें पास करवा  रहे थे ! ये सब कुछ निर्धारित नियमो के खिलाफ चल रही थी ! स्कूल के बारे मिली जानकारी के अनुसार जय सरस्वती शिक्षण संस्थान स्कूल  की मान्यता 8 वीं तक ही है !  जैसलमेर के बच्चों  का नागौर की स्कूल में प्रवेश शुल्क  लिया जा रहा था ! नागौर की यह संस्था अपने दूसरे स्कुल में 9वीं व् 10 वीं की परीक्षा आयोजित करवाती है ! ये गोरखधंधा आखिर कब से किस की शाह से हो रहा सब जाँच की मांग करता है ! इस बारे में सरकारी अफसर भी अधिक जानकारी देने से गुरेज बरतते रहे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133241

+

Visitors