कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वन्दना से पूर्व मुख्यातिथि ने परम्परागत ज्योति प्रज्वलित की ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने इस बाबत अधिक जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि विविध प्रकार के सांस्कृतिक रंगों की छटा विभिन्न स्कूली स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी ! देश भक्ति और लोक रंग से सराबोर गीतों नृत्यों और श्लोगन लेखन व् गायन आदि की प्रतुति काबिले जिक्र और तारीफ लायक रहीं ! कार्यक्रम के समपन्न होने से पूर्व मुख्यातिथि जितेंद्र यादव ने तकरीबन 42 स्कूलों /कालेजों के 81 विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कार वितरित किये और सब के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें भी दीं ! इस अवसर पर शिक्षा अदायरे के अधिकारी अध्यापक आदि और शहर के गणमान्य व्यक्ति बुद्धिजीवी साहित्यकार आदि भी मौजूद रहे ! जाने माने साहित्यकार माधवकौशिक ने भी समारोह की शोभा बढाई ! निदेशक यादव ने विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित और प्रेरित करते हुए शिक्षा खेल और परोपकार समानता देश के प्रति कर्तव्य सहित दीं हिन् गरीब व् मजबूर मजलूम की मदद का भी सबक पढ़ाया !