मोहाली 9 मई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा नॉर्दर्न इंडिया की जानी मानी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के आत्महत्या करने की खबर ने यूनिवर्सिटी परिसर में और अन्य यूनिवर्सिटीज़ सहित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सकते में डाल दिया है। मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने अपने पेइंग गेस्ट हाउस के रूम में फंदा लगाकर जान दे दी है। मौके पर पुलिस पहुंचकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है मृतक छात्रा के पिता ने वार्डन प्रारूप लगाया है की उनके बेटे नितिन ने वार्डन से परेशान होकर ही अपनी जान दे दी है। नितिन खरड़ स्थित पीजी में दोस्तों के साथ रहता था वह पढ़ाई में होनहार था। नितिन मूल रूप से हरियाणा के जिला भिवानी का बाशिंदा था। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने इस मार्फत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट अधिकारी से उक्त घटना के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। पर नाकामी हाथ बनी रही।