पुलिस ने करवाये 90 पशु मुक्त,भगौड़ा गिरफ्तार

Loading

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चार गिरफ्तार 

कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी: पुलिस ने गत दिवस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना पेहवा में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक ट्रक में ठूस-ठूस कर वध के लिये ले जाये जा रहे 90 पशुओं को भी मुक्त करवाया है। 
इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ लोग एक ट्रक में पशुओं को क्रूरता के साथ भरकर उन्हें वध के लिये ले जा रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने पेहवा चौक पर वाहनों की जांच आरंभ कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक की चैकिंग की, जिसमें से पुलिस ने ठूस-ठूस कर भरे गये 90 पशु भैंस और उनके कटड़े-कटडिय़ों को मुक्त करवाया। पुलिस ने मौके से दिलशाद पुत्र अकबर वासी जिला गंगोह उत्तर प्रदेश, अरमान पुत्र याकुब वासी गंगोह, हैतमान पुत्र मोहम्मद शाहिद वासी गंगोह, बरकत अली पुत्र मोहम्मद इकबाल वासी इसलामनगर जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक भी बरामद कर लिया है। चारों के खिलाफ थाना पेहवा में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  
भगौड़ा गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी: पुलिस ने गत दिवस माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमति गुरविंद्र कौर की अदालत द्वारा घोषित एक भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजेंद्र पुत्र शेर सिंह वासी गोंदर जिला करनाल को माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमति गुरविंद्र कौर की अदालत द्वारा थाना पेहवा में अंतर्गत वर्ष 2015 में दर्ज चोरी के एक मामले में भगौड़ा घोषित किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुये पुलिस की टीम ने गत दिवस राजेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163229

+

Visitors