अब तो विजयी मतों का अंतर बढ़ाना है टारगेट: भाजपा

Loading

चंडीगढ़: 28 अप्रैल : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– स्थानीय सूद-भवन सेक्टर 44-ए में आयोजित एक भव्य समारोह में सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्वनी सूद ने बिरादरी की तरफ से संजय टंडन, भाजपा के चंडीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। सूद सभा के प्रेस सैक्रेटरी सचिन सूद तथा ज्वाइंट प्रेस सेक्रेटरी मुकेश सूद ने बताया कि इस अवसर पर सूद सभा के जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेटरी खुशविंदर सूद, सूद सभा के वाइस प्रेसिडेंट अमित सूद, लोकेश सूद सभी पेट्रन्स तथा सभा के सभी पदाधिकारी के साथ बिरादरी के करीब 300 लोगों सहित कुल 500 लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट जतिंदर पाल मल्होत्रा, कुलभूषण गोयल मेयर पंचकूला, उमेश सूद एक्स चेयरमैन जिला परिषद, मोहित सूद कन्वीनर बीजेपी स्टेट, जसमनप्रीत म्युनिसिपल काउंसिलर सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर हिम एकता ट्राई सिटी वेलफेयर महासंघ रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों व मीडिया बिरादरी से मुकेश सेंगर दिव्य हिमाचल, अल्फा न्यूज़ इंडिया, से आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा मिट्ठू व मीडिया जंक्शन से जर्नलिस्ट हरीश शर्मा, डेली पोस्ट चैनल से बज़्म वर्मा व ट्राइसिटी टाइम से वीके वर्मा सहित उत्तराखंड समाज, राधा कृष्ण मंदिर, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 44-डी, चैंबर ऑफ़ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज़, मनीमाजरा व्यापार मंडल, हिमाचल महासभा ने भी संजय टंडन को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ तथा गुरुद्वारा सेक्टर 44 ए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के अर्बन जिला अध्यक्ष प्रवीन नारंग (बंटी) ने संजय टंडन व देवेंद्र बबला की मौजूदगी में अपने साथियों के लाव लश्कर सहित कांग्रेस आई की कई दशक सेवा करने के बाद आज भाजपा का दामन थाम लिया। मजेदार बात यह रही कि पूरे समारोह में जो मुख्य चर्चित मुद्दा कांग्रेस आई के प्रवीण बंटी का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना और फिर संजय टंडन को लाखों के अंतराल से विजयी बनाने का संकल्प लेना रहा। युवाओं ने और सूद बिरादरी ने कहा कि संजयटंडन की जी तो हो चुकी है अब तो बड़े अंतराल से विपक्ष को हराना ही मुद्दा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133475

+

Visitors