पार्क में सार्वजनिक जिम किया लोकार्पण क्षेत्रीय पार्षद देवशाली ने

Loading

 पार्क में सार्वजनिक जिम किया लोकार्पण क्षेत्रीय पार्षद देवशाली ने

चंडीगढ़ ; 21 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-वार्ड नं. 20 में पहले ओपन एयर जिम का  शुभ आरम्भ  वरिष्ठ नागरिको  श्री शंकर दत्त तथा प्रद्युम्र लाल चौफला द्वारा निगम पार्षद तथा भारतीय जनता पार्टी के  जिलाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली की  उपस्थिति में ग्रीन बैल्ट सैक्टर 29 में ‘ओपन एयर जिम’ का  शुभारंभ किया !  इस अवसर पर जे.ई. रोहित गर्ग  के  अतिरिक्त पार्टी नेता एवं स्थानीय निवासी भूपेन्द्र सैनी, मुकेश शर्मा, मेघराज वर्मा, शिलानाथ गुप्ता, सतबीर सिंह ठाकुर, नरेश अरोड़ा, गुलाब सभरवाल, प्रकाश गोसाईं, कुलदीप शर्मा, नरेश कोहली [एसएच,गवर्नमैन्ट  प्रेस,यूटी ]  , अरविंद अग्रवाल, रतन मठारू, गौरव ठाकर, राजा, जॉय जार्ज, अब्दुल गनी, बशीर अहमद आदि भी उपस्थित थे।
                इस अवसर पर उपस्थित निवासियों को  संबोधित ·करते  हुए ·कहा कि इस वार्ड में यह अपने तरह का  पहला जिम है जिससे स्थानीय निवासियों को  बहुत लाभ होगा।  युवाओं को  बिना  किसी प्रकार का  भुगतान किये  शारीरिक ·कसरत ·करने का  अवसर मिलेगा।  इसके  अतिरिक्त यह वरिष्ठ नागरिको  तथा महिलाओं के  लिए भी लाभदायक · होगा जो इसका  उपयोग ·करते हुए अपने शरीर को  स्वस्थ रख सकरेंगे ।
                सभी उपस्थित स्थानीय निवासियों ने पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली का  ग्रीन बैल्ट में ओपन एयर जिम का  शुभारंभ ·करने के लिए धन्यवाद किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160856

+

Visitors