व्यापारी नेता कैलाश जैन ने घरों के आगे पार्किंग फीस लगाए जाने का किया पुरजोर विरोध

Loading

चंडीगढ़ 14 दिसंबर :-उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने शहर के एक सेक्टर में घरों के आगे पार्क की गई गाड़ियों की पार्किंग फीस वसूल करने की पायलट योजना का विरोध किया है।

आज यहाँ एक जारी बयान में कैलाश चंद जैन का कहना है कि इस प्रकार घरों के आगे पार्किंग फीस लगाना सरासर नाजायज है व समस्या का हल नही हो सकता ।ऐसा करने से लोगों को केवल परेशानी का सामना करना पड़ेगा ओर आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ेगा। अगर प्रशासन अथवा नगर निगम पार्किंग समस्या का हल चाहता है तो लोगों के घरों के पास कोई खाली जमीन पार्किंग के लिए इयरमार्क करें तथा वहां न्यूनतम 4 न्यूनतम पार्किंग फीस लगाई जा सकती है। चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में बहुत छोटे छोटे घर हैं , जिनके अंदर गाड़ी पार्क करने की जगह नहीं है ऐसे में इन लोगो के पास घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के अलावा कोई चारा नही है। पार्किंग फीस लगाना कोई समस्या का समाधान नहीं है बल्कि घरों के पास खाली जगह देखकर कम्युनिटी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करके वहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रशासन अथवा नगरनिगम उस जगह पर गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग फीस ले सकता है इसपर किसी को एतराज नही होगा लेकिन पार्किंग फीस कम से कम होनी चाहिए केवल इतनी जिससे पार्किंग स्थल की देखरेख और मेंटेनेंस तथा कर्मचारियों की तनखा का खर्चा पूरा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131731

+

Visitors