चंडीगढ़ ; 14 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;——-पंजाब में कांग्रेस सरकार की बड़ी जीत के चलते कैप्टन अमरेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री की ताजपोशी 16 मार्च को होगी जिसमे आल इंडिया कांग्रेस [इंदिरा ] कमेटी के युवा और मोस्ट बैचलर उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी शिरकत करेंगे ! ताजपोशी से पहले ही कांग्रेस के लीडर खूनखराबे पर उतर आये तो आगे तो सूबे में अमन चैन का खुदा ही खैरख्वाह होगा ! आज गुरदासपुर में एक खुनी वारदात में अकालीदल के सीनियर वाइस प्रधान का कत्ल जिले में ही नहीं बल्कि समूचे सूबे सहित सियासी गलियारों में खुनी शेर की माक़िफ़ दहशत बन गूंज उठा ! आने वाली कांग्रेस सियासत और प्रशासन सहित पुलिस की भूमिका को यकलख्त सवालिया कटघरे में ला खड़ा कर दिया है ! इसी खूनखराबे से हायतौबा करते हुए सूबे की अमनचैन पसन्दीदा जनता ने अपना कीमती वोट कांग्रेस के किंग कैप्टन की झोली में डाल कर उत्तरीभारत में कांग्रेस की नाक रखी थी ! लेकिन ये क्या कांग्रेस के लीडर सता हाथ में आते ही जोश होश खोकर पुराणी रंजिशों का गोली से हिसाब बराबर करने की शुरुआत करके कैप्टन की काबलियत पर बेवजह प्रश्नचिन्ह लगाने लगे हैं ! सब जानते हैं कि कैप्टन मिलिट्री अनुशासन के सख्त कायल हैं और कानून पसन्दीदा भी हैं ! गुनाहगार कोई भी हो कैप्टन कानून की अवहेलना पसन्द ना करते हए कसूरवार को बनता दण्ड देने के हिमायती हैं और रहे भी हैं ! जिला गुरदास पुर के ग्राम फेरोचेची में अकालीदल बादल का सीनियर उप प्रधान गुरबचन सिंह खालसा की आज दिनदिहाड़े कांग्रेसी कथित नेता कर्नल सेवानिवृत सुरजीत सिंह ने गोली मर कर उसको मौत के घाट उतार दिया ! ये कत्ल की खबर सूबे में जंगल की आग की तरह फैली और मौके वारदात पर भीड़ के साथ पुलिस की भारी हाजिरी लगते ही जिले में माहौल तनाव से कसता चला गया ! मृतक गुरबचन सिंह के पुत्र ने अपने ब्यान में कहा कि कर्नल और उसका परिवार उनसे शुरू से ही सियासी रंजिशन खुंदक पाले हुए थे ! मरहूम गुरबचन सिंह के बेटे ने तो कर्नल और उसके पुत्र सुमित सिंह दोनों को अपने बाप का कातिल करार दिया है ! और पुलिस से सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाते हुए अपराधियों को सख्त सजा देने की बात कही है ! गुरदासपुर एसएसपी से जब इस बाबत बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क ही नाकाम रहा !