चंडीगढ़ ; 14 मार्च ; बीरबल शर्मा*/आरके शर्मा विक्रमा ;—–जिओ ने हिंदुस्तान की फितरत सोच और व्यवसाय सब को नई राह दिखाई और आगे भी निशुल्क न ही सही पर देश में सबसे सस्ती और ज्यादा नेट सर्विस सहित फ्री रोमिंग,कॉलिंग [लोकल और एसटीडी ] मुहैया करवाने को वचनबद्ध है ! पहली अप्रैल से एक वर्ष हेतु जिओ के साथ रजिस्टर्ड होने के लिए पहले उपभोक्ताओं को एक सौ रूपये अदा करने पड़े या पड़ेंगे ! पर एक खास खबर अनुसार अगर ग्राहक /यूजर mobikwik की website या ऐप से शुल्क अदा करेगा तो उसको खूब अर्थ लाभ मिलेगा ! पहले यूजर एक सौ रूपये का भुगतान करके रजिस्टर्ड होते थे ! अब 79 रूपये में प्राइम मेम्बरशिप ली जा सकती है! mobikwik यूजर रजिस्टर्ड होते ही 20 रूपये का डिस्काउंट पाएंगे ! डिस्काउंट कोड prime का यूज करें ! यहीं नहीं खुशभरी तो ये भी है कि 150 रूपये का बस वॉचर भी हस्तगत होगा ही ! अगर यूजर 303 रूपये प्रतिमाह अदा करेगा और 4 जी वन जीबी डाटा दैनिक स्तर पर मिलेगा और साथ में लोकल एसटीडी रोमिंग फ्री सुविधा कलिंग उपलब्ध रहेगी ! गूगल ने जिओ से हाथ मिलाया के तहत अब न्यूरल मशीन ट्रांसलेशन का लाभ लें !जिओ प्राइम मेंबदरशिप ऑफर अब 31 मार्च को खत्म हो रही है ! रजिस्ट्रेशन तो जारी रहेगी पर बड़े भारी दाम चुकाने ही होंगे !
जिओ के इन प्लानों को टक्कर देने वोडाफोन न्यू प्लान लाया ! प्रतिदिन छह रूपये में और 352 रूपये मंथली प्रीपेड के लिए वन जीबी डाटा डेली और 56 दिनों के लिए नाकि 28 दिन के लिए होगा ! उनलिमिटड कॉलिंग लोकल और एसटीडी कलिंग मिले और ये प्लान सिर्फ १५ मार्च तक ही मिलेगा ! ऑफर की वैलिडिटी बुधवार 15 मार्च तक मिलेगी आगे डेट में विस्तार होगा कुछ स्पष्ट नहीं है ! ये ऑफर सिलेक्टड कस्टमर्स को मिलेगी जिनको कम्पनी खुद ऑफर करेगी ! कई कुछ वोडाफोन कम्पनी ने स्पष्ट न करते हुए हिडन रखा है !