समाज सेवी वेद प्रकाश मरवाह को सेवा भारती ने दी श्रद्धांजलि: नरेन्द्र पाण्डेय

Loading

चंडीगढ़:-27 अगस्त:- आर के विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा/अनिल शारदा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति:–सेवा भारती चंडीगढ़ के संरक्षक श्री वेद प्रकाश मारवाहा के आकस्मिक निधन पर सेवा धाम परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि श्री वेद मारवाह। पूर्ण समर्पित कार्यकर्ता थे।

सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद सन 2001 से वह सेवा भारती में अनेक दायित्वों का निर्वाह करते हुए वर्तमान में कंप्यूटर सेंटर के मार्गदर्शक का कार्य कर रहे थे। 84 वर्ष की आयु में वह पूर्ण रूप से सक्रिय थे ।उन्होंने पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करने के बाद अपना जीवन सेवा भारती को समर्पित कर दिया था।

इस अवसर पर सेवा भारती की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता भट्ट, विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा पंजाब प्रांत के सेवा भारती के अध्यक्ष श्री अमृत सागर ने श्रद्धा सुमन भेंट किए ।श्री अमृत सागर ने बताया कि मारवाहाजी का जीवन सेवा भारती के लिए प्रेरणा स्रोत था ।उन्होंने अपने अनुभवों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया। कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की अंग्रेजी कैसे अच्छी हो इसके लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू किया। बच्चे आपदा प्रबंधन भी सीखें इसके लिए सामाजिक सुरक्षा दल का गठन किया, जिसके माध्यम से विद्यार्थी सेवा का कार्य करने की प्रेरणा ले रहे थे।उनका जीवन सेवा भारती एक दूसरे के पर्याय थे। महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि मरवाहा जीके सुपुत्र श्री विनीत व संदीप मरवाहा ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। श्री विनीत जी ने बताया की मरवाहा जी सेवा भारती के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठआदि मौके नहीं भूलते थे। समय के साथ साथ वह तकनीकी का भी प्रयोग करते थे जैसे कंप्यूटर मोबाइल आदि के साथ-साथ फेस बुक, व्हाट्सएप, ईमेल आदि का भी बखूबी प्रयोग करते थे। परिवार को भी संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री नरेंद्र जी, प्रांत समरसता प्रमुख श्री प्रमोद जी चंडीगढ़ विभाग के सहसंघचालक श्री त्रिलोकी नाथ गोयल, दीपक बतरा ,श्री किशोर कांत जी, भाजपा नेता श्री संजीव वशिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शशि शंकर तिवारी सहित सेवा भारती कार्यकारिणी के सभी सदस्य कार्यकर्ता तथा प्रकल्पों में कार्यरत दीदी, कार्यकर्ता, कंप्यूटर सेंटर के विद्यार्थियों ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया व श्रद्धा सुमन भेंट किए।

नरेंद्र पांडेय, महामंत्री,सेवा भारती चंडीगढ़  ने कहां की मानव समाज के लिए ऐसी शख्सियत का रुखसत हो जाना बहुत बड़े नुकसान का सबब है कृतज्ञ सेवा प्राप्त समाज पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कोटि-कोटि नमन करता है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया नेवी इस महान समाज सुधारक समाज सेवक को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160863

+

Visitors