शहर भर के रेहड़ी फहड़ी वाले आज करेंगे राज्यपाल और एडवाइजर का घेराव
चंडीगढ़ ; 28 मार्च ; आरके शर्मा /राहुल मेहता / एनके धीमान ;——चंडीगढ़ रेहड़ी फहड़ी वाले अपने लिए रोजगार दो या रोजगार करने दो के नारे के साथ सेक्टर 7 से राज्यपाल भवन की सम्मत बड़े जुलुस की शक्ल में बढ़ेंगे और रोष प्रकट करेंगे ! गंगा प्रसाद अखलेश मनोज कुमार सोनू धर्मपाल सिंह महबोब आलम लखनसिंह पप्पू यादव मोहम्मद फैयाज आलम मोहम्मद नजर आलम मुन्ना चौधरी आदि नेतृत्व मुताबिक हम अपने हक़ की लम्बे समय से संघर्ष छेड़े हैं ताकि प्रशासन हमारी जायज मांगें मानकर रोजगार कमाने दें ! हमारा हर प्रकार का शोषण ने किया जाये ! हम जिन जगहों पर बैठकर अपना कारोबार चलाते हैं वहां का जोभी प्रशासन किराया निर्धारित करेगी हम अदा करने को सहमत रहे हाँ और रहेंगे ! अविनाश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवासी भलाई संगठन आज रोष रैली का नेतृत्व करेंगे ! आयोजकों के मुताबिक हजारों की तादाद में रेहड़ी फहड़ी वाले उक्त रोष रैली में भाग लेंगे ! ये मार्च बिलकुल शांति पूर्वक किया जायेगा ! लेकिन ये घेराव आज ही क्यों जबकि तमाम बड़े छोटे अधिकारी वितीय वर्ष समाप्त होने के चलते खूब व्यस्त चल रहे हैं इसका जवाब किसी के पास नहीं है ! चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने उक्त रैली से निपटने के क्या प्रबन्ध किये इस मार्फ़त कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है !पर चंडीगढ़ पुलिस हमेशा की तरह अपने ड्यूटी पर मुस्तैद मिलेगी ! किसी को भी शांति सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा !