पठानकोट / 28 मार्च / कंवल रंधावा ;—– इंडियन मॉडल्स ग्रुप ( आईएमजी ) द्वारा करवाए गए मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लैमर 2017 इवेंट में इंदौरा के समीपवर्ती गांव भपू के आकाश दीपक ने इंदौरा के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। चंडीगढ़ स्थित कलाग्राम आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर में करवाए गए फाइनल राउंड में जैसे ही इनके नामों की मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लैमर के लिए घोषणा की गई, पूरा हाल रोमांच से भर गया। ज्ञात हो कि पूरे भारत में 18 शहरों में ऑडिशन लिए गए थे। जिनमें इस खिताब के लिए 40 पुरुष व 18 महिला मॉडल्स ने खिताब के लिए रैंप पर जलवे बिखेरे।
जिसमें हिमाचल के आकाश दीपक व होशियारपुर की प्रतीका सैनी विजयी रहे। जबकि रोहित त्रिपाठी व प्रेरणा शर्मा को फर्स्ट रनर अप एवं वरुण धीमान व गीतांजली शर्मा सेकंड रनर अप रहे। वहीं इस खिताब के जीतने पर आईएमजी द्वारा आकाश दीपक व प्रतिका सैनी को 1 – 1 लाख रुपए की नकद ईनामी राशि व ट्राफी के साथ क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। जबकि प्रथम रनर अप रहे मॉडल्स को 50 – 50 हजार तथा सेकंड रनर अप को 25 – 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। मिस्टर इंडिया ग्लैमर 2017 आकाश दीपक ने बताया कि इस खिताब के मिलने पर वे अत्यंत उत्साहित व रोमांचित हैं और यह तो शुरुआत है। पंजाब की प्रसिद्ध अदाकारा सारा गुरपाल, एक्टर रणविजय व मॉडल सैबी सूरी ने विजेताओं को सम्मानित किया।