प्रो. तरसेम लाल सिद्वू की याद में 16वां शास्त्रीय संगीत सम्मेलन आयोजित

Loading

लुधियाना ; 10 अप्रैल ; अजय पाहवा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- पुष्पा देवी धर्मशाला टैगोर नगर में श्री गुरू हरिदेव शास्त्रीय संगीत कला केन्द्र की और से 16वां शास्त्रीय संगीत सम्मेलन प्रो. तरसेम लाल सिद्वू की याद में चंयरमैन मंगतराम आजाद व अध्यक्ष सुभाष सौंधी की अध्यक्षता में करवाया गया। जिसमें मुख्य मेहमान लुधियाना सिटीजन कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति प्रज्जवलित करके की। इस  कार्यक्रम में पंजाब भर से शास्त्रीय संगीत के मशहूर कलाकारों ने अपने सुरों के माध्यम से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। दर्शन अरोड़ा ने कहा कि शास्त्रीय संगीत धुनों का ताजा रखने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए।
सुभाष सौंधी ने कहा कि ये संगीत के कार्यक्रम हर वर्ष की भांति करवाये जाते है जिसमें पंजाब के कलाकार अपना हुनर पेश करके वाहवाही लूटते है।
इस अवसर पर संस्था की ओर से आए हुए तमाम मुख्य मेहमानों व संगीत कलाकारों को दोशाला भेंट करके सम्माानित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपप्रधान अजय सिद्वू, राकेश कुमार, राज कुमार, मास्टर मुंशी राम, दीपक खोसला, इकबाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

177902

+

Visitors