सिचुआन में भूकंप ने मचाई जान माल की तबाही 45 मौतें

Loading

चंडीगढ़:- 05 सितंबर: आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा+करण शर्मा:—- चीन के सिचुआन प्रांत में 06.8 की तीव्रता से दिल दहलाने वाला भूकम्प आया है।। धरती पर बनी बिल्डिंग्स खड़े वाहनों को दांए बांए डोलते देख चारों ओर हाहाकारों से दहशत का आलम देखा गया।। देखते ही देखते भवन लड़खड़ाते हुए धाराशाई हो गये।। जान माल का भारी नुक्सान हुआ। और पुष्ट सुत्र बताते हैं कि ख़बर लिखे जाने तक कितना जानी माली नुकसान हुआ कलेजा मुंह को आता है। तकरीबन 45 मौतें हो चुकी हैं ऐसी वहां की सरकारी एजेंसियों ने पुष्टी की है। रियेक्टर पर भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई। भारत के लोगों ने मानवतावाद दुख संताप शोक की इस घड़ी में पीड़ितों प्रभावितों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109829

+

Visitors